आखिरी एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर इंग्लैंड ने जीती श्रृंखला
नार्थ साउंड (एंटीगा एवं बारबुडा)/नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.) । दिनेश रामदीन की आकर्षक शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज के
नार्थ साउंड (एंटीगा एवं बारबुडा)/नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.) । दिनेश रामदीन की आकर्षक शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती।
वेस्टइंडीज के सामने 304 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने 43 रन पर चार विकेट गंवा दिये। इसे बाद रामदीन ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जमाया। उन्होंने 128 रन बनाये जो वेस्टइंडीज के विकेटकीपर का वनडे में पहला शतक भी है। रामदीन आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और कैरेबियाई टीम 278 रन पर सिमट गयी। रामदीन ने 48वें ओवर में टिम ब्रेसनन की पहली तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जड़े लेकिन चौथी गेंद पर वह बोल्ड हो गये।
Trending
इससे पहले जो रूट ने तेज गेंदबाज रवि रामपाल की गेंद लगने से दायें हाथ के अंगूठे में दर्द के बावजूद 107 रन बनाये जो इस प्रारूप में उनका पहला शतक भी है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 99 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोईन अली ने 55 रन का योगदान दिया जिससे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 303 रन बनाये थे।
इंग्लैंड का स्कोर 24वें ओवर तक चार विकेट पर 116 रन था। इसके बाद मैन आफ द मैच रूट और बटलर ने पांचवें विकेट के लिये 175 रन जोड़े। बटलर ने पारी के आखिरी ओवर में एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाहा लेकिन वह गेंदबाज रामपाल को वापस कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 60 रन देकर तीन विकेट लिये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील