इंडिया बनाम पाकिस्तान, फाइनल से पहले का फाइनल
एशिया कप में जिस मुकाबले का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था वह मुकाबला आज होने वाला है। दोपहर 1.30 बजे से मीरपुर के मैदान में इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमनें सामनें होंगी। यह मैच कोई आम मैच
एशिया कप में जिस मुकाबले का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था वह मुकाबला आज होने वाला है। दोपहर 1.30 बजे से मीरपुर के मैदान में इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमनें सामनें होंगी। यह मैच कोई आम मैच नहीं है। बेशक एशिया कप का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाना है लेकिन इन चीर प्रतिद्वंदियों के बीच का यह मुकाबला फाइनल से पहले फाइनल है । वैसे भी इंडिया और पाकिस्तान के मैच के समनें किसी फाइनल मैच का रंग भी फीका पड़ जाता है । एक जीत और एक हार के साथ आज दोनों टीमें करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी। दोनों में से जो टीम हारेगी वो लगभग एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
इससे पहले दोनों टीमें 15 जून 2013 में चैपिंयस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी। 2012 की एशिया कप चैंपियन पाकिस्तान की टीम को 2012 एशिया कप में 18 मार्च 2012 को इंडिया के हाथों करारी हार मिली थी। इस मैच के हीरो इस समय के टीम के कप्तान विराट कोहली थे जिनके शानदार 183 रनों की बदौलत टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी।
Trending
अगर एशिया कप की बात की जाए तो इससे पहले दोनों टीमें 10 बार एक दूसरे से भिड़ी है। जिसमें दोनों टीमें बराबर रही हैं। 4 मुकाबलों में इंडिया को जीत मिली है और 4 मुकाबलों में पाकिस्तान जीता है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था और एक मैच रद्द कर दिया गया था। आज देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम जीत के साथ अपनी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखती है। वैसे कोई भी टीम मैच जीते लेकिन दर्शकों के लिए मैच पूरा पैसा वसूल रहने वाला है ।
By Saurabh