Advertisement
Advertisement
Advertisement

एलिमिनेटर में चेन्नई औऱ मुंबई की टक्कर

28 मई (मुंबई) ।  आईपीएल 7 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आमनें सामनें होंगी। इस मैच में जीतने वाल टीम क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारनें वाली टीम

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM


28 मई (मुंबई) ।  आईपीएल 7 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आमनें सामनें होंगी। इस मैच में जीतने वाल टीम क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारनें वाली टीम के साथ खेलेगी। इससे पहले 2012 में आईपीएल के एलमिनेटर मैच में चेन्नई और मुंबई की टक्कर हुई थी। जिसमें चेन्नई ने मुंबई को रन 38 से हरा दिया था। मुंबई को चेन्नई के बीच अब तक आईपीएल में 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से 10 मैचों में मुंबई को और 9 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है।  लेकिन अगर केवल प्लेऑफ की बात की जाए तो अब तो ये दोनों टीमें 4 बार भिड़ी है जिसमें 3 मैच चेन्नई ने और 1 मैच मुंबई ने जीता है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

राजस्थान रायल्स के खिलाफ असंभव लक्ष्य का पीछा करके बेहतर रन औसत के हिसाब से प्लेऑफ का स्थान हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा लेकिन ब्रैबोर्न स्टेडियम में आज उसे चेन्नई सुपरकिंग्स की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 

Trending

राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत के हीरो रहे कोरी एंडरसन का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा। एंडरसन ने राजस्थान के खिलाफ 44 गेंदों में 95 रन की धुंआधार पारी खेली थी। आईपीएल 2014 में शतक बनाने वाले लेंडल सिमंस अच्छी लय में हैं और वह फॉर्म में चल रहे माइकल हसी के साथ आज मुंबई को दमदार शुरूआत देना चाहेंगे। अंबाती रायडू ने भी पिछले मैच में 10 गेंदों में 30 रन की जिताऊ पारी खेली थी।  रोहित शर्मा और काइरोन पोलार्ड ने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह अभी तक वह खेल नहीं दिखा सके जिसके लिए वह जाने जाते हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और युवा जसप्रीत बुमराह पर होगी। टीम के द्वारा पिछले मैचों में क्रिसमर संतोकी को मौका दिया गया लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। 

वहीं आईपीएल की सबसे बेहतर टीम चेन्नई सुपरकिंग्स बेशक पॉइंट टेबल में नंबर 3 पर रही हो लेकिन मुंबई उसे कम आकने की गलती बिल्कुल नहीं करेगी। चेन्नई की तरफ से सबसे बड़ा सस्पेंस ब्रैंडन मैकुलम के खेलने को लेकर बना हुआ है जो हाल ही में पिता बने थे औऱ अपने बच्चे से मिलने न्यूजीलैंड गए थे। इस आईपीएल में ब्रैंडन मैकुलम औऱ ड्वेन स्मिथ ने चेन्नई को अच्छी शुरूआत दिलाई है। मैकुलम के जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने स्मिथ के साथ ओपनिंग की लेकिन वह उतनी कामयाब साबित नहीं हुई। आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना अगर आज के मैच में चलते हैं तो मुंबई के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अच्छी लय में हैं पिछले दो मैचों में उन्होंने 100 से ज्यादा रन बनाए हैं और वह दुनिया के सबसे अच्छे मैच फिनिशर भी हैं।
बॉलिंग की जिम्मेदारी मोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के कंधों पर है जो इस आईपीएल में उसके सफल बॉलर रहे हैं। आर.अश्विन अभी तक बेरंग साबित हुए हैं। धोनी आज ईश्वर पांडे या आशीष नेहरा को भी मौका दे सकते हैं।  
 
टीमें: 

मुंबई : लेंडल सिमंस, माइकल हसी, कोरी एंडरसन, रोहित शर्मा (कप्तान),अंबाती रायुडू, काइरोन पोलार्ड, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, लसिथ मलिंगा, श्रेयस गोपाल, जोश हैजलवुड, चिदंबरम गौतम, सुशांत मराठे, जसप्रीत बुमराह, अपूर्व वानखड़े, मर्चेंट डी लेंग, क्रिसमर संतोकी, बेन डुबो देना, पवन सुयाल, प्रवीण कुमार 

चेन्नई : ड्वेन स्मिथ, फैफ  डू प्लेसिस, सुरेश रैना, डेविड हसी, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, बेन हिल्फेनहॉस, मैट हेनरी, बाबा अपराजीत, मिथुन मन्हास, ईश्वर पांडे, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स   
 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement