ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी 94 रनों की पारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी : अकमल
करांची/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप में 94 रन की ताबडतोड बल्लेबाजी कर पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज उमर अकमल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी
करांची/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप में 94 रन की ताबडतोड बल्लेबाजी कर पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज उमर अकमल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ है और उन्हें उम्मीद है कि यह उनके कैरियर का निर्णायक मोड़ साबित होगी।
उन्होंने कहा कि मुझे इस खेल से प्यार है और मैं तीनों प्रारूपों में खुद को साबित करना चाहता हूं। मुझे पता है कि लगातार रन बनाने से ही यह हो सकेगा। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ साबित होगी और यह कैरियर का निर्णायक मोड़ भी बनेगा।
Trending
अब तक 16 टेस्ट, 94 वनडे और 54 टी20 मैच खेल चुके उमर को पाकिस्तान क्रिकेट में असाधारण प्रतिभाओं में गिना जाता है लेकिन वह बांग्लादेश में हुए एशिया कप से पहले कभी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। एशिया कप में उसने शतक जमाया। उमर ने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और टीम प्रबंधन ने मुझे आउट होने की परवाह किये बिना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा। उमर का निकाह जल्दी ही पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी से होने जा रहा है। उमर ने कहा कि यह पारी इसलिये भी खास है क्योंकि यह उस समय में बनी जब उनके बड़े भाई कामरान भी टीम में वापसी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील