Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया ने किया क्लीन स्विप

सुपर 10 के अपने आखिरी मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराकर क्लीन स्विप कर दिया। इंडिया वर्ल्ड कप की अकेली ऐसी टीम हो जो अपने चारों मैच जीती है। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी हार है।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

सुपर 10 के अपने आखिरी मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराकर क्लीन स्विप कर दिया। इंडिया वर्ल्ड कप की अकेली ऐसी टीम हो जो अपने चारों मैच जीती है। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी हार है। इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 86 रन पर ही आउट हो गई यह ट्वंटी20 में उसका सबसे कम स्कोर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

इस बर्ल्ड कप में धोनी पहली बार टॉस हारे और जॉर्ज बैली ने टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। पहले ओवर में रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए और थोड़ी थोड़ी देर के गैप में दूसरे बल्लेबाज आउट होकर वापस पवेलियन जाते रहे। लेकिन फिर युवी ने इंडिया की पारी को संभाला। इस मैच में इंडिया की टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही युवराज सिंह का वापस फॉम में आना।  युवराज ने फॉम में वापसी करते हुए 43 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए । फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने भी 23 रन की पारी खेली लेकिन वो बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में आउट हो गए। कप्तान धोनी ने 24 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर पर 7 विकेट के नुकसान पर 159 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सब ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत खराब रही। ग्लैन मैक्सवैल (23) के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज इंडियन स्पिनर्स के सामनें नहीं टिक सका। मैच में कभी भी ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करेगी। आर अश्विन और अमित मिश्रा की जोड़ी ने इस मैच में भी शानदार बॉलिंग की। अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। आर अश्विन ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। यह ट्वंटी20 में किसी इंडियन द्वारा सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर है। अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए अश्विन को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इंडिया- 159/7 (20 ओवर), युवराज- 60, धोनी- 24
ऑस्ट्रेलिया- 86 (16.2 ओवर) अश्विन-4/11 , अमित मिश्रा 2/13
मैन ऑफ द मैच- आर अश्विन 


सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement