एडिलेड वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाजी
एडिलेड, 15 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। तीन मैचों की वनडे
एडिलेड, 15 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली। उसने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी। भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर कोहली ने मोहम्मद सिराज को पदार्पण करने का मौका दिया है।
वहीं आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं भारत की कोशिश बराबरी की है।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, दिनेश काíतक, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, जेसन बेहेरेनडॉर्फ।
आईएएनएस
Trending