Advertisement

कड़ी प्रतिस्पर्द्धा से नहीं घबराता : रविचंद्रन अश्विन

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह कड़ी प्रतिस्पर्द्धा से नहीं घबराते तथा हमेशा खुद में सुधार की कोशिश करते हैं। अश्विन ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा से प्रतिस्पर्द्धा के संबंध

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह कड़ी प्रतिस्पर्द्धा से नहीं घबराते तथा हमेशा खुद में सुधार की कोशिश करते हैं।
अश्विन ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा से प्रतिस्पर्द्धा के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी इसकी परवाह नहीं करता कि मेरी किसी से प्रतिस्पर्द्धा है। मैं इस तरह से अपनी क्रिकेट नहीं खेलता। मैं हर दिन सुधार करने में विश्वास करता हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उन्होंने कहा कि जब तक आप सुधार नहीं करते तब तक आप आगे नहीं बढ सकते। आपको नाकामी मिलेगी। यह काफी हद तक बिजनेस माडल जैसा है जैसे कि मैं देखता है। यदि कोई मेरे पीछे खड़ा है तो वे वहां रह सकते है। मैं वह करता रहूंगा जिसे मैं अपने लिए सर्वश्रेष्ठ समझता हूं। पिछले दो मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं।

Trending

उन्होंने कहा, पिछले दो या तीन महीनों में मुझे लगता है कि मैं गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ फार्म में हूं. जब मैं इस मुकाम पर पहुंचता हूं तो मैं बिल्कुल भी अभ्यास नहीं करता. अभी मैं इसी दौर में हूं. गेंद वहीं पड रही है जहां मैं उसे पिच कराना चाहता हूं. चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धौनी के साथ खेलने से उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिली क्योंकि कप्तान उनकी गेंदबाजी की शैली से परिचित है।


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement