कपिल ने सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर जतायी चिंता, सहारा प्रमुख को बताया देशभक्त
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.) । सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उम्मीद जतायी है कि उनके जैसा ‘देशभक्त व्यक्ति’ इस स्थिति से बाहर निकल आएगा। कपिल
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.) । सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उम्मीद जतायी है कि उनके जैसा ‘देशभक्त व्यक्ति’ इस स्थिति से बाहर निकल आएगा। कपिल ने मीडिया के नाम लिखे पत्र में कहा कि बांग्लादेश में मुझे टीवी चैनलों के जरिये पता चला कि सहाराश्री ने आत्मसमर्पण कर दिया है और वह पुलिस की हिरासत में हैं। मैं उन्हें देशभक्त व्यक्ति के रूप में देखता हूं जिन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है। मैं कामना करता हूं कि वह इस स्थिति से निकल आएंगे।
निवेशकों को 20000 हजार करोड़ रूपये नहीं लौटाने के मामले में उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने पर राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। उन्हें चार मार्च को उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अदालत के आदेश के बाद राय को लखनऊ में कुकरेल गेस्ट हाउस में रखा गया है। वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल ने कहा कि वह लंबे समय से राय को जानते हैं और उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने उनसे और उनकी पत्नी से संपर्क करने का प्रयास भी किया।
Trending
कपिल ने कहा कि मैंने उनसे संपर्क करने का काफी प्रयास किया लेकिन उनसे या फिर उनकी पत्नी से संपर्क नहीं कर पाया। इसी मामले में मैंने सहारा के लिए वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया क्योंकि मैं सहारा के कर्मचारियों की संभावित नकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर काफी चिंतित था क्योंकि मुझे पता है कि उनके कर्मचारी उन्हें भगवान की तरह मानते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें देश के हित में सहारा प्रमुख के समर्थन में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मैंने देश के लोगों के हित में यह पत्र लिखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील