कोलकाता की जीत के जश्न में पुलिस ने बाटी टिकट
3 जून (कोलकाता) । आईपीएल 7 में कोलकाता की जीत का जश्न आज कोलकाता के ईडन गार्डन में मनाया जा रहा । इस समारोह में कोलकाता की टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जीत के इस जश्न को लेकर
3 जून (कोलकाता) । आईपीएल 7 में कोलकाता की जीत का जश्न आज कोलकाता के ईडन गार्डन में मनाया जा रहा । इस समारोह में कोलकाता की टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जीत के इस जश्न को लेकर पश्चिम बंगाल के क्रिकेट लवर्स काफी खुश है लेकिन कोलाकाता पुलिस परेशान हैं।
जीत के जश्न में शामिल होने के लिए शामिल होने के लिए 36000 हजार पासेज बाटे जा रहे हैं औऱ इन पाजेस को बांटने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने पुलिस को दी थी। इन पासेज को बांटने के लिए पुलिस को काफी कम समय दिया गया था जिसके चलते भी पुलिस वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को खेल मंत्री द्वारा कहा गया था कि 2 घंटे बाद ये पासेज 69 पुलिस स्टेशनों में पहुंच जाएंगे और क्रिकेट लवर्स वहां से जाकर पास ले सकते हैं। लेकिन रात तक भी कई पुलिस स्टेशनों में ये पासेज नहीं पहुंचे औऱ वहां भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसके कारण पुलिस वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Trending
ये पासेज ईडन गार्डन में होने वाले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच रद्द होने के बाद बच गए थे। दोनों टीमों के बीच मैच होने वाला था लेकिन लोकसभा चुनाव की काउटिंग के कारण मैच को यहां से शिफ्ट कर दिया जिसके बाद ये पासेज बचे थे।
इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेगी। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन राज्य क्रिकेट संघ और राज्य सरकार मिलकर कर रहे हैं। इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। इस समारोह में बंगाल के रणजी खिलाड़ी और किंग्स इलेवन पंजाब के ऋद्धिमान साहा को भी सम्मानित किया जाएगा। साहा ने फाइनल मैच में 55 गेंदों में नाबाद 115 रन की पारी खेली थी।