Advertisement

गंभीर-सहवाग की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली की लगातार चौथी जीत

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में लगे विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग और उनके जोडीदार गौतम गंभीर के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता के उत्तर क्षेत्र के मैच

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में लगे विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग और उनके जोडीदार गौतम गंभीर के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता के उत्तर क्षेत्र के मैच में हरियाणा को नौ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से गंभीर और वीरेंद्र सहवाग (49) ने पहले विकेट के लिए 96 गेंद में 121 रन बनाए। सहवाग ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी पारी खेली जबकि गंभीर आक्रामक दिखे।

Trending

गंभीर ने 53 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। दूसरी ओर सहवाग ने 50 गेंदों का सामना करके तीन चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली का एकमात्र विकेट सहवाग के रूप में गिरा जिन्हें 16वें ओवर में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आउट किया। सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर और उन्मुक्त चंद (नाबाद सात) ने दिल्ली को 15 गेंद शेष रहते जीत तक पहुंचाया। इससे पहले हरियाणा ने अवि बारोट (42 गेंद में 51) और जी सिंह (49 गेंद में 64) की पारियों के दम पर सात विकेट पर 140 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हरियाणा का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement