Advertisement

ट्वंटी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 के पहले सेमीफाइनल में आज मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज औऱ श्रीलंका आमनें सामनें होंगी। इस बार को मिलाकर वेस्टइंडीज तीसरी बार और श्रीलंका चौथी बार ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।  2009 वर्ल्ड कप के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 के पहले सेमीफाइनल में आज मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज औऱ श्रीलंका आमनें सामनें होंगी। इस बार को मिलाकर वेस्टइंडीज तीसरी बार और श्रीलंका चौथी बार ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।  2009 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों की मुलाकात हुई थी जिसमें श्रीलंका को जीत मिली थी। लेकिन 2012 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर ही वेस्टइंडीज चैंपियन बना था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों टीमों का सुपर 10 का सफर काफी शानादार रहा है और दोनों ने अपने चार मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों ने ही अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं। श्रीलंका ने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया था और वेस्टइंडीज ने लगातार चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान को 84 रन से हराकर सेमीफाइन में एंट्री की है।  

Trending

श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पूरी टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हर मैच में किसी न किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान , महेला जयवर्धने, ने अलग अलग मैचों में अच्छी बैटिंग की है। इस मैच में भी श्रीलंका के बल्लेबाज कैरेबियाई बॉलिंग अटैक का जवाब देने के लिए तैयार होंगे। महेला जयवर्धने ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वह 8 रन बना लेते हैं तो ट्वंटी वर्ल्ड कप में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे। श्रीलंका के बॉलर भी अच्छे फॉम में हैं रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस और सेननायके ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन देकर 5 विकेट लेने वाले रंगना हेराथ ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया है। इस अहम मैच में कप्तानी किसको सौंपी जाएगी इस को लेकर टॉस के समय तक सस्पेंस बना हुआ है।

वैसे इंडिया के खिलाफ पहले मैच में हारने वाली वेस्टइंडीज ने पिछले तीन मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में क्रिस गेल , ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस ,कप्तान सैमी और ड्वेन स्मिथ अच्छी फॉम में हैं पिछले मैच में डैरेन सैमी और (42) और ड्वेन ब्रावो(46) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टीम को आसान जीत मिली थी। क्रिस गेल रन तो बना रहे है लेकिन वह अपनी शैली के हिसाब से नहीं खेल रहे हैं। अगर वो इस मैच में अपना नेचुरल खेल खेलते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा। सैम्युल बद्री और सुनील नारायन की जोड़ी अच्छी लय में हैं। दोनों खिलाड़ी मीरपुर की पिच पर अपनी फिरकी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।  


श्रीलंका- तिलकरत्ने दिलशान, कुशल परेरा, महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा(विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल/लहीरू थिरमाने, एंजलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेकरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ 

वेस्टइंडीज- ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, मार्लन सैम्युल्स, ड्वेन ब्रावो, दिनेश रामदिन (विकेटकीपर), डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे रसल, सुनील नारायन, सैम्युल बद्री, क्रिसमर सनतोकी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement