Advertisement

टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप 2014 का आगज

पहला मुकाबला-  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान ( समय 3 बजे, मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम से लाईव) दूसरा मुकाबला- हॉंग कॉंग बनाम नेपाल ( शाम 7 बजे चटगांव के अहमद चौधरी स्टेडियम से लाईव) आज से तबाड़तोड़ क्रिकेट यानी टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

पहला मुकाबला-  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान ( समय 3 बजे, मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम से लाईव)
दूसरा मुकाबला- हॉंग कॉंग बनाम नेपाल ( शाम 7 बजे चटगांव के अहमद चौधरी स्टेडियम से लाईव)

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

आज से तबाड़तोड़ क्रिकेट यानी टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है। टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप 2014 का आगज दो मैचों के साथ होगा। पहला मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं चटगांव के अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में हॉंग-कॉंग और नेपाल की टीम आमनें सामनें होंगी। क्वालिफायर ए1 बनने के लिए ये मैच इन चारों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। 

Trending

3 बजे पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शुरू होगा।  अफगानिस्तान तीसरी बार टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है लेकिन अभी तक दोनों का आमना सामना नहीं हुआ। वहीं अपने घरेलू मैदान पर खेल रही बांग्लादेश की टीम, अफगानिस्तान से एशिया कप में मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। 

मेजबान बांग्लादेश पिछली हार के बाद अफगानिस्तान को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगा। इससे पहले बांग्लादेश ने इस मैदान पर 13 नवंबर 2013 न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिऱी टी-ट्वंटी मैच खेला था जिसमें उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं हॉंग-कॉंग और नेपाल की टीम पहली बार टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। इस लिए दोनों टीमें जीत के साथ अपना वर्ल्ड कप का सफर शुरू करने के लिए बेताब होंगी। 

बांग्लादेश, अफगानिस्तान,हॉंग कॉंग और नेपाल की की टीम ग्रुप ए का हिस्सा है और इस ग्रुप में जो टीम टॉप पर रहेगी वह क्वालिफायर 1 होगी। इस ग्रुप में टॉप में रहने वाली टीम सुपर 10 मुकाबलों में ग्रुप 2 में इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के टीमों के खिलाफ खेलेगी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement