Advertisement

नीदरलैंड को हराकर न्यूजीलैंड के पास ‘नेट रन रेट’ सुधारने का बेहतरीन मौका

चटगांव/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप में कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के पास कल कठिन ग्रुप एक में अपना ‘नेट रन रेट’ सुधारने का बेहतरीन मौका होगा। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित शुरूआती मुकाबले

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

चटगांव/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप में कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के पास कल कठिन ग्रुप एक में अपना ‘नेट रन रेट’ सुधारने का बेहतरीन मौका होगा। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित शुरूआती मुकाबले में इंग्लैंड पर डकवर्थ लुईस पद्धति से नौ रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन उसे अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों रन रन की करीबी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा जिससे टीम ग्रुप एक में तीसरे स्थान पर आ गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

इस ग्रुप में श्रीलंका शीर्ष पर है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर, दोनों टीमों के चार चार अंक हैं। लेकिन कल न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप के अंतिम लीग मैच से पहले अपने स्थान में सुधार करने पर निगाहें लगाये होगी।

Trending

टीम बेहतरीन जीत के जरिये फिर से अपना अभियान पटरी पर लगाने के बेताब होगी। वहीं नीदरलैंड के लिये स्टीफन माइबुरा का शीर्ष क्रम में चमकना जारी है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ आठ चौके और दो छक्के जमाकर 28 गेंद की पारी में 51 रन जोड़े। वह कल इससे बेहतर नहीं तो कम से कम ऐसे प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे होंगे। माइबुरा अपनी टीम के लिये योगदान कर रहे हैं लेकिन अब कप्तान पीटर बोरेन, वेसले बारेसी और टाम कूपर को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement