न्यू साउथ वेल्स ने 6 साल बाद शेफील्ड शील्ड पर किया कब्जा
कैनबरा/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । न्यू साउथ वेल्स ने 6 साल बाद शेफील्ड शील्ड का खिताब अपने नाम कर लिया। बारिश से प्रभावित घरेलू प्रथम श्रेणी फाइनल को कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने
कैनबरा/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । न्यू साउथ वेल्स ने 6 साल बाद शेफील्ड शील्ड का खिताब अपने नाम कर लिया। बारिश से प्रभावित घरेलू प्रथम श्रेणी फाइनल को कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने पहले ही खत्म करने पर सहमति जतायी।
स्मिथ की टीम को 46वीं बार शील्ड हासिल करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी। आज लंच के बाद उन्होंने 463 रन की बढ़त बनायी हुई थी, जब दोनों कप्तानों ने कार्यक्रम से चार घंटे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से मैच चार घंटे पहले खत्म करने की अनुमति मांगी और ड्रॉ पर सहमत हो गए।
Trending
टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ तब तक 103 रन नाबाद रहे, उन्होंने पहली पारी में 75 रन बनाए थे। न्यू साउथ वेल्स ने पहली पारी में 447 रन बनाए थे, जिसमें मोइजेज हेनरिकेस ने 140 रन जोड़े थे। जोश हेजलवुड ने 50 रन देकर छह विकेट हासिल किये जिससे न्यू साउथ वेल्स की टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर समेट दिया था और दूसरी पारी में चार विकेट पर 197 रन बना लिए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप