नवाज शरीफ के इंडिया दौरे से पाकिस्तानी क्रिकेटरों में खुशी
28 मई (करांची) । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी समते कई अन्य क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इंडिया के दौरे की तारीफ करी है। ये क्रिकेटर नवाज शरीफ के इंडिया के दौरे
28 मई (करांची) । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी समते कई अन्य क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इंडिया के दौरे की तारीफ करी है। ये क्रिकेटर नवाज शरीफ के इंडिया के दौरे को लेकर खुश दिखे।
नवाज के इंडिया दौरे की तारीफ करते हुए शोएब अख्तर ने कहा की दो देशों के लोगों को करीब लाने के लिए क्रिकेट हमेशा अहम रोल निभाता है। मैं नवाज शरीफ के इंडिया दौरे से खुश हूं और आशा करता हूं कि उनकी मीटिंग में क्रिकेट को लेकर भी चर्चा हुई होगी।
Trending
अख्तर ने कहा कि जब भी दोनों देश आपस में खेलते हैं तो दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रूप से बहुत फायदा होता है और पाकिस्तान क्रिकेट को इस समय वित्तीय बढ़ावे की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही चलता रहे तो आईपीएल में हमारे खिलाड़ियों को ना खिलाने का मामला भी सुलझ सकता है और मुझे लग रहा है कि इस साल के अंत तक इंडियन हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खिलाने की अनुमति देने को लेकर फैसला कर सकते हैं।
ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और यूनुस खान ने भी नवाज के इंडिया दौरे की तारीफ करी। अफरीदी ने कहा कि मुझे आशा है कि हमारे प्रधानमंत्री के इंडिया दौरे के बाद इंडियन बोर्ड की प्रतिक्रिया सकारात्मक रहेगी और जल्द दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मैच होंगे।
पूर्व कप्तान युनुस खान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खुद भी क्रिकेट खेला है और वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशसंक भी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि मीटिंग के दौरान क्रिकेट को लेकर जरूर बात हुई होगी। उन्होंने कहा दोनों देशों के बीच क्रिकेट इस खेल के विकास के लिए भी अच्छा है।
इनके अलावा पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरफराज नवाज और वसीम अकरम ने भी इस दौरे की तारीफ की। हाल ही में पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल और शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति देने और द्विपक्षीय सीरीज कराने की वकालत भी की थी।