पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा वेस्टइंडीज
मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 84 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रनों के हिसाब से किसी भी टीम के खिलाफ यह वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत है। इस हार के साथ पाकिस्तान का लगातार पांचवी बार
मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 84 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रनों के हिसाब से किसी भी टीम के खिलाफ यह वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत है। इस हार के साथ पाकिस्तान का लगातार पांचवी बार ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। वेस्टइंडीज लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान की पूरी टीम 82 रन के स्कोर पर आउट हो गई ट्वंटी20 में यह उसका सबसे कम स्कोर है।
इस अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा लिया और अंत में उसका ये फैसला सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ सस्ते में आउट हो गए। उसके बाद क्रीज पर आए लेंडल सिमंस से 29 गेंदों में 31 रन बनाए। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 140 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कप्तान डैरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। सैमी ने 20 गेंदो पर 42 और ब्रावो ने 26 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी के लिए ब्रावो को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कैरेबियाई बल्लेबाजों के सामनें कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
Trending
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके चार खिलाड़ी 13 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेली। पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहली बार रन चेज कर रहा था। इससे पहले के तीन मुकाबलों में उसने पहले बल्लेबाजी की थी जिसमें से दो में उसे जीत हासिल हुई थी। वेस्टइंडीज की फिरकी मे फंसी पाकिस्तान एक बार भी मैच में वापसी करी। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान हफीज (19) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। सैम्युल बद्री और सुनील नारायन की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉम जारी रखी। बद्री ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए और सुनील नारायन ने 4 ओवर में 16 रन देकर पाकिस्तान के तीन अहम विकेट लिए।
वेस्टइंडीज- 166/6 (20 ओवर ) ड्वेन ब्रावो 46, डैरेन सैमी 42*
पाकिस्तान- 82 (17.5 ओवर), मोहम्मद हफीज 19 , सैम्युल बद्री 3/10, सुनील नारायन 3/16
मैन ऑफ द मैच – ड्वेन ब्रावो
Saurabh Sharma