बतौर टी20 बल्लेबाज रैना पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते : गांगुली
मीरपुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय मध्य क्रम के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि बतौर टी20 बल्लेबाज रैना पर सवाल नहीं खड़े किए जा
मीरपुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय मध्य क्रम के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि बतौर टी20 बल्लेबाज रैना पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते। गांगुली ने कहा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में सफलता से उनका आगे के बड़े टूर्नामेंटों के लिए ये आत्मविश्वास बढ़ेगा। रैना ने इस विश्व कप में अब तक दो अभ्यास मैचों सहित चार मैचों में 41, 54, नाबाद 35 और नाबाद 4 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय गांगुली से मिली टिप्स को दिया।
गांगुली ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे सुरेश की प्रतिभा और योग्यता पर कभी शक नहीं था। उसने छोटे प्रारूप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया। वह टी20 का खतरनाक बल्लेबाज है और किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आईसीसी विश्व टी20 की वर्तमान फॉर्म वह आगे बड़े टूर्नामेंटों में भी बरकरार रखेगा। गांगुली ने कहा कि आगे चुनौतियां काफी कड़ी हैं।
Trending
गांगुली ने युवराज सिंह को भी सलाह देते हुए कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज की खराब फार्म को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवराज अभी केवल दो मैचों में रन नहीं बना पाया। हमें इसे बड़ा मसला नहीं बनाना चाहिए। वह भी इंसान है और मुश्किल दौर से गुजर सकता है। उसमें इससे बाहर निकलने की प्रतिभा है। मुझे कोई भी ऐसा खिलाड़ी बता दो जो शीर्ष स्तर पर 14, 15 या 16 साल खेला हो और कभी उसकी फॉर्म नहीं गड़बड़ायी हो। ऐसा होता ही है क्योंकि खेलों की प्रकृति ऐसी होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप