भारतीय स्पिनरों के खिलाफ रणनीति तैयार करने में लगा दक्षिण अफ्रीका
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी20 विश्व कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अमित मिश्रा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी से निबटने के लिए अच्छी रणनीति तैयार करने में लगा है। दक्षिण अफ्रीकी
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी20 विश्व कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अमित मिश्रा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी से निबटने के लिए अच्छी रणनीति तैयार करने में लगा है।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने कहा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती होगी। डुमिनी ने बीसीबी अकादमी नेट्स पर टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उनके स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हम उनके स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। यह विश्व कप का सेमीफाइनल है और यह बहुत बड़ा मैच है।
Trending
श्रीलंका के खिलाफ 39 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन बनाने वाले डुमिनी को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिश्रा के साथ खेलने का अनुभव है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि मिश्रा को खेलने के अनुभव से निश्चित रूप से मदद मिलेगी लेकिन तब भी काम आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि केवल मैं ही उसके (मिश्रा) खिलाफ नहीं खेला हूं बल्कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो उसके खिलाफ खेल चुके हैं। आप जानते हो कि मिश्रा क्या कर सकता है। वह अभी बहुत अच्छी फार्म में है और निश्चित तौर पर हम उसे हल्के से नहीं लेंगे। हम अपना होमवर्क करेंगे और देखेंगे कि क्या हमारी रणनीति सही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप