Advertisement
Advertisement
Advertisement

वाटसन और तांबे ने कोलकाता से छीना जीत, 10 रनों से दी पटखनी

अहमदाबाद, 05 मई (हि.स.) । कप्तान शेन वाटसन की घातक गेंदबाजी (3/21) और प्रवीण तांबे की शानदार हैट्रिक की मदद से राजस्थान ने कोलकाता को 10 रनों से हरा दिया। एक समय बिना कोई विकेट खोए 120 बनाने वाली कोलकाता

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:07 AM

अहमदाबाद, 05 मई (हि.स.) । कप्तान शेन वाटसन की घातक गेंदबाजी (3/21) और प्रवीण तांबे की शानदार हैट्रिक की मदद से राजस्थान ने कोलकाता को 10 रनों से हरा दिया। एक समय बिना कोई विकेट खोए 120 बनाने वाली कोलकाता को वाटसन ने एक ही ओवर में दो झटके देकर कमर तोड दी। रही सही कसर प्रवीण ताम्बे ने हैट्रिक लेकर पूरी कर दी। तांबे ने मनीष पांडेय, डोथटे और पठान को लगातार विकेट लेकर कोलकाता का स्कोर 123 पर 6 कर दिया। तांबे ने चार ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। तांबे को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:07 AM

शुरुआत से ही चिंता का विषय बने कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा को राजस्थान के कप्तान शेन वाटसन ने एक ही ओवर में आउट किया। पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर वाटसन ने गोतम गंभीर को आउट किया। गौतम गंभीर पूरे लय में दिखाई दे रहे थे। संजू सैमसैमसन के हाथों लपके जाने से पहले गौतम ने 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद तीसरी गेंद पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा भी आउट हुए। उन्होंने 52 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद आंद्र रसेल को शेन वाटसन ने बोल्ड कर ओवर का तीसरा विकेट चटकाया। रसेल मात्र एक रन बना सके।

Trending

इसके पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। आखिरी गेंद पर रजत भाटिया ने छक्का लगाकर टीम को 170 रन तक पहुंचाया। करुण नायर ने 44, संजू सैमसन ने 37, कप्तान शेन वाटसन ने 31 और अजिंक्य रहाणे ने 30 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में लगातार दो विकेट गिरे। विनय कुमार ने ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। अगली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी कुल 11 रन बनाकर रेयान टेन डुशेट को कैच थमा बैठे।

कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 28 रन देते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। विनय कुमार ने भी दो विकेट चटकाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 रन खर्च किए। शाकिब अल हसन को एकमात्र सफलता करुण नायर के रूप में मिली। कोलकाता की टीम ने आज दो बदलाव किये थे। जैक कैलिस और पीयूष चावला के स्थान पर तेवातिया और उमेश यादव को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement