Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली वर्ल्ड के दूसरे सबसे अधिक बिकाऊ खिलाड़ी

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.) । ब्रिटेन की पत्रिका स्पोटर्स प्रो ने ब्रिटिश फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन के बाद भारतीय बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली को दूसरा सबसे अधिक बिकाऊ खिलाड़ी आंका है। यह सूची अगले तीन वर्षों में बाजार

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.) । ब्रिटेन की पत्रिका स्पोटर्स प्रो ने ब्रिटिश फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन के बाद भारतीय बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली को दूसरा सबसे अधिक बिकाऊ खिलाड़ी आंका है। यह सूची अगले तीन वर्षों में बाजार की संभावना को देखते हुए पैसे की कीमत, उम्र, घरेलू बाजार, करिश्मा,बाजार में अपील के आधार पर तैयार की गई है।कोहली लंदन स्थित इस पत्रिका में जून अंक में जगह पाने वाले अकेले भारतीय हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कोहली के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई कर रहे केविन पीटरसन ही शीर्ष 50 खिलाडियों की सूची में शामिल दूसरे क्रिकेटर हैं। ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार पिछले दो संस्करणों से सूची में शीर्ष पर थे लेकिन अब वह सातवें स्थान पर खिसक गये हैं।

Trending

इस सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथे, उसैन बोल्ट छठे, लियोनेल मेसी 11वें, नोवाक जोकोविच 15वें, एंडी र्मे 21वें, रोरी मैकलाराय 24वें, सेबेस्टियन वेटेल 27वें और विक्टोरिया अजारेंका 31वें स्थान पर हैं। कोहली का दूसरे नंबर पर होना निश्चित तौर पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिये सम्मान की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement