Advertisement

विराट की सेना ने धोनी के धुरंधरों को दी पटखनी

रांची, 18 मई (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में पांच विकेट से रोमांचक शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। रॉयल

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

रांची, 18 मई (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में पांच विकेट से रोमांचक शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट ने 27, डिविलियर्स ने 28 और युवराज सिंह ने नाबाद 13 रन बनाए। विजयी चौका नचीम (4) ने एक बेंद शेष रहते लगाया। आर. अश्विन और डेविड हसी ने 2-2 विकेट चटकाए।आखिरी क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डिविलियर्स को मैन आफ द मैच कै पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

चैलेंजर्स को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के रूप में लगा। पार्थिव को 10 रनों के निजी स्कोर पर आर. अश्विन की गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रैना ने कैच किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट ने जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने 29 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इस दौरान विराट ने एक चौका और एक छक्का लगाया। उन्हें रविंद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान धौनी ने विकेट के पीछे कैच किया।

Trending

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। उसकी ओर से सबसे अधिक सरेश रैना ने 62 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 9 गेदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस सत्र में अपना पहला मुकाबला खेल रहे डविड हसी ने 25 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से वरूण आरोन ने तीन ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि मुरली धरन और अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
तीसरे विकेट के रूप में डेविड हसी आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मात्र सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अहमद की गेंद पर क्रिस गेल ने कैच किया।भारतीय टीम के युवा गेंदबाजी ने चेन्नई के खिलाफ शुरुआत में ही घातक सिद्ध हुए। उन्होंने अपने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आरोन की एक गेंद को जोरदार हिट लगाने के चक्कर में पहले ब्रेंडन मैक्कुलम सीमा रेखा के पास मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए। इसके बाद ड्वेन स्मिथ एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे। मैक्कुलम ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। स्मिथ ने 9 रन की पारी खेली।

सुपर किंग्स में फॉफ डू प्लेसिस की जगह डेविड हसी और विजय शंकर की जगह मिथुन मन्हास को टीम में जगह दी गई है। रॉयल चैलेंजर्स में हुए एकमात्र बदलाव के अंतर्गत विजय जोल की जगह तेज गेंदबाज वरुण आरोन को शामिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

Advertisement

TAGS
Advertisement