Advertisement

विश्व क्रिकेट में ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कोहली : कपिल

कुआलालम्पुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य स्तम्भ विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह विश्व क्रिकेट में किसी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 02:14 PM

कुआलालम्पुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य स्तम्भ विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह विश्व क्रिकेट में किसी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 02:14 PM

कपिल का मानना है कि अगर कोहली चोटों से मुक्त रहता है तो दिल्ली के इस बल्लेबाज के पास सचमुच सचिन तेंदुलकर के करियर ग्राफ से भी बेहतर करने का मौका है। कपिल ने यहां कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कोहली किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा रिकॉर्ड बनाएंगे। मैं तुलना नहीं करता। जैसे दूसरा डॉन ब्रैडमैन नहीं हो सकता, उसी तरह दूसरा सचिन तेंदुलकर नहीं हो सकता। लेकिन हां, कोहली में अपार प्रतिभा है, यह 24 वर्ष उम्र के खिलाड़ी को देखते हुए शानदार है और शायद वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड से बेहतर कर सकता है। अगली पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से बेहतर होना ही चाहिए।

Trending

कपिल प्रतिष्ठित लारेस विश्व खेल पुरस्कार के एम्बेसडर हैं, जो कल यहां दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोहली ने दिखा दिया है कि उसमें किसी अन्य से ज्यादा काबिलियत और प्रतिभा है। अगर वह 32 या 34 साल तक इसी फिटनेस के साथ और बिना चोटों के खेलता है, तो वह उस जगह पहुंच सकता है जहां, न तो विवियन रिचडर्स और न ही सचिन तेंदुलकर के नाम कोई रिकॉर्ड हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement