वेस्टइंडीज को मिला नया ब्रायन लारा
18 मई । 35 ओवर में 44 चौके और 31 छक्के की बदौलत 404 रन, आपको सुनने में जरूर ये किसी टीम का स्कोर लगा रहा होगा लेकिन ये रन किसी टीम ने नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के जूनियर क्रिकेटर ने
18 मई । 35 ओवर में 44 चौके और 31 छक्के की बदौलत 404 रन, आपको सुनने में जरूर ये किसी टीम का स्कोर लगा रहा होगा लेकिन ये रन किसी टीम ने नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के जूनियर क्रिकेटर ने बनाया है। नाबाद 404 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इस क्रिकेटर का नाम क्रिस्टन कालीचरण है। इस पारी के बाद अभी से क्रिस्टन की तुलना महान कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा से भी की जाने लगी है। क्रिस्टन कालीचरण अंडर 15 नेशनल टीम के भी कप्तान भी हैं।
14 साल के क्रिस्टन कालीचरण ने सेकेंड्री स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंडर-14 क्वॉर्टर फाइनल मैच में विष्णु ब्वॉयज हिंदु कॉलेज की ओर से वेलेंसिया हाई स्कूल के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली। क्रिस्टन ने 44 चौकों और 31 छक्कों की बदौलत नाबाद 404 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 35 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 548 रन बनाए। उनकी पारी के बाद बॉलरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया औऱ जीत के लिए 549 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विरोधी टीम को महज 89 रन पर ऑल आउट कर दिया और 459 रनों से उनकी टीम मैच जीत गई। क्रिस्टन इससे पहले भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं।
Trending
उनकी इस पारी के बाद लोग उनको नया ब्रायन लारा कहने लगे हैं। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खेल मंत्री अनिल रॉबर्ट्स ने उनकी इस पारी के बाद कहा कि शायद हमें नया ब्रायन लारा मिल गया है। उन्होंने कहा की क्रिस्टन को खेलते देख मुझे 80 के दशक में फातिमा में खेली गई ब्रायन लारा की पारी याद आ गई। उस समय मैंने वो मैच एक स्टूडेंट के तौर पर देखा था और आज का मैच खेल मंत्री के तौर पर देखा है।