Advertisement

सट्टेबाजों ने दो खिलाड़ियों से किया संपर्क : गावस्कर

कोलकता, 22 मई (हि.स.)। बीसीसीआई आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने आज स्वीकार किया कि इस बार आईपीएल में सट्टेबाजों ने दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था और इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) अधिकारियों को

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकता, 22 मई (हि.स.)। बीसीसीआई आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने आज स्वीकार किया कि इस बार आईपीएल में सट्टेबाजों ने दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था और इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) अधिकारियों को बता दिया गया है। गावस्कर से पूछा गया कि क्या इस आईपीएल में खिलाड़ियों से सट्टेबाजों ने संपर्क किया, गावस्कर ने कहा, दो ऐसे मामले हुए और एसीयू को इसकी रिपोर्ट कर दी गयी है। वे इसकी जांच कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

महान बल्लेबाज गवास्कार ने इसके साथ ही कहा कि सट्टेबाजों का ब्रैंडन मैकुलम से संपर्क करने संबंधी मसला चिंताजनक है लेकिन उन्होंने आश्वासत किया कि जहां तक इस क्रिकेटर का एसीएसयू के बीच बातचीत की गोपनीयता का सवाल है तो वह आईपीएल के दौरान लीक नहीं हुई। गावस्कर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लीक आईपीएल से नहीं हुआ। मैं नहीं जानता कि यह कैसे बाहर आया। यह चिंता का विषय है। हमने इस बार प्रत्येक टीम के साथ इंटीग्रिटी आफिसर (आईओ) रखा हुआ है। इससे खिलाड़ियों के लिये आसानी हो गयी है।

Trending

आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष गवास्कार ने कहा कि कई बार खिलाड़ियों को पता नहीं होता कि क्या करना है। संपर्क के लिये नंबर हैं लेकिन कई बार खिलाड़ी सोचते हैं कि यदि आप संपर्क करते हो तो आपको नंबर इस सूची में दर्ज हो जाएगा। गोपनीयता ऐसा पहलू है जिसके बाद खिलाड़ी सुनिश्चित नहीं थे। अब प्रत्येक टीम के साथ आईओ के होने से काम काफी आसान हो गया है। यदि कोई किसी से संपर्क करता है तो वह अधिकारी को बता देता है और वह उसे आगे बढ़ाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement