Advertisement

स्टार्क और पोलार्ड की लड़ाई देखकर बुरा लगा : कर्टनी वॉल्श

मुम्बई, 15 मई (हि.स.)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने आईपीएल मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड और मिशेल स्टार्क के बीच हुई झड़प पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैदान पर यह सब देखने में अच्छा नहीं था

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मुम्बई, 15 मई (हि.स.)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने आईपीएल मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड और मिशेल स्टार्क के बीच हुई झड़प पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैदान पर यह सब देखने में अच्छा नहीं था और क्रिकेटरों में संतुलित आक्रामकता होनी चाहिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

वॉल्श ने एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से कहा कि मैं यात्रा कर रहा था और मैंने यूट्यूब पर इसे देखा लिहाजा मुझे पूरी बात पता नहीं है। लेकिन यह देखने में अच्छा नहीं लगा। मैदान पर ऐसी बातें हो जाती हैं। यदि दोनों खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझ लेते हैं तो बात वहीं खत्म हो जाती है।

Trending

उन्होंने कहा कि आप खेल के मैदान पर यह सब देखना नहीं चाहते। आप नहीं चाहते कि युवा यह देखें। उम्मीद है कि मामला सुलझ गया होगा और जरूरी कार्रवाई कर ली गई होगी। यह घटना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आईपीएल मैच के दौरान की है जब पोलार्ड ने स्टार्क को उस समय बल्ला दिखाया जब उसने उस समय कैरेबियाई हरफनमौला को गेंद फेंक दी जब वह क्रीज से बाहर था। बाद में पोलार्ड खतरनाक ढंग से स्टार्क की ओर बढे और अपना बल्ला भी फेंक दिया जो गेंदबाज से कुछ दूरी पर गिरा। पोलार्ड पर इस घटना के लिये मैच फीस का 75 प्रतिशत और स्टार्क पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैदान पर बहुत कुछ कहा सुना जाता है लेकिन लोग संतुलित आक्रामकता देखना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement