मीरपुर/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप में अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ग्रुप लीग मैच में कल बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने अपने पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान और गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया था। दोनों मैचों में भारतीयों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज सिंह की धीमी पारी से नेट रनरेट प्रभावित हुआ लेकिन कल भारत के पास रविवार को ऑस्ट्रेलिया के होने वाले खिलाफ आखिरी ग्रुप लीग मैच से पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका है। दूसरी ओर हांगकांग जैसे नौसिखिये से हारने वाली बांग्लादेश टीम को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने करारी शिकस्त दी। उस मैच में मेजबान टीम 100 रन के भीतर आउट हो गई जिससे घरेलू दर्शकों को काफी निराशा हुई होगी। युवराज के खराब फार्म के अलावा भारत के लिये चिंता का कोई सबब नहीं है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने उसके खराब प्रदर्शन की भरपाई कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप