सैमी और ब्रावो के धमाकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाक को दिया 167 रनों का लक्ष्य
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । कप्तान डैरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवरों में किये गये विध्वंसक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 167 रनों का लक्ष्य दिया है। सैमी ने 20 गेंदो पर 42 और ब्रावो
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । कप्तान डैरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवरों में किये गये विध्वंसक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 167 रनों का लक्ष्य दिया है। सैमी ने 20 गेंदो पर 42 और ब्रावो ने 9 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान के 166 रन बनाये।
इससे पहले वेस्ट इंडीज ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने चौथे और सबसे अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज को पहला झटका क्रिस गेल के रूप में लगा। गेल को कप्तान मोहम्मद हफीज ने विकेट कीपर कामरान अकमल के हाथों लपकवाया। गेल ने चार गेंद पर पांच रन बनाए। इसके कुछ देर बाद ही ड्वेन स्मिथ को सोहेल तनवीर ने कामरान अकमल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंदों में आठ रन बनाए। इस दौरान दौ चौके जड़े। सिमॉंस ने जरूर कुछ देर दर्शकों का अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मनोरंजन किया। रन आउट होने से पहले सिमॉंस ने 29 गेंदों का सामना किया और 31 रन बनाए। सैमुअल्स ने 18 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्हें शाहिद आफरीदी ने बोल्ड किया।
ड्वेन ब्रावो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने स्टार स्पिनर सईद अजमल के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाए। हालांकि वे कुछ और कर पाते 20वें ओवर में तेज रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील