सहवाग से सीख लेने का कोई मौका नहीं चूकना चाहता : डेविड मिलर
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल सात में पंजाब की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भारतीय बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग से सीख लेने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते। मिलर ने कहा कि वह ड्रेसिंग
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल सात में पंजाब की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भारतीय बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग से सीख लेने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते। मिलर ने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए टीम के नये साथी और अपने नायक वीरेंद्र सहवाग से दृढ़ विश्वास आत्मसात करना चाहेंगे।
मिलर ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा कि मैं धीरे धीरे ऐसा कर रहा हूं। वह (सहवाग) मेरे नायकों में से एक है और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। एक चीज जो मैं उनसे आत्मसात करना चाहूंगा कि वह उनका दृढ़ विश्वास है।
Trending
मिलर ने कहा कि वह जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं और इसकी तैयारी करते हैं, इसमें कई वर्षों तक इतने निरंतर रहे हैं। उनके अंदर इतना आत्मविश्वास होता है कि कोई भी उनके खेल के बारे में कुछ भी कहे, यह मायने नहीं रखता। उन्होंने अपनी ही शर्तों पर महानता हासिल की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप