हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए जीत जरूरी
हैदराबाद, 12 मई (हि.स.)। आईपीएल-7 में पॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के सामने आईपीएल मैच आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर नॉकआउट की रेस में बने रहने के इरादे से उतरेगी । मुंबई की
हैदराबाद, 12 मई (हि.स.)। आईपीएल-7 में पॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के सामने आईपीएल मैच आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर नॉकआउट की रेस में बने रहने के इरादे से उतरेगी ।
मुंबई की टीम अब तक आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज कर पाई है अगर उसे नॉकआउट में जगह बनानी है तो अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। अगर मुंबई आज का मैच हार जाती है तो इस आईपीएल में उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। हालांकि मुंबई की राह आसान नहीं होगी क्योंकि पिछले साल आईपीएल में प्रवेश के बाद से हैदराबाद की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है।
सनराइजर्स की टीम आठ में से चार मैच जीतकर पांचवे नंबर पर है। मुंबई ने तीन मई को किंग्स इलेवन पंजाब जबकि छह मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आसानी से हराकर लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की लेकिन शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा।मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। अंबाती रायुडू ने भी शनिवार को चेन्नई के खिलाफ 43 गेंद में 59 रन की पारी खेली थी। मुंबई की टीम को अच्छी शुरूआत की जरूरत है। टीम के गेंदबाजों को भी आज अपनी अपने अनुभव के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी। लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और प्रज्ञाऩ ओझा को अपना कमाल दिखाना होगा।
Trending
सनराइजर्स हैदराबाद ने बारिश से बाधित पिछले मैच में दिल्ली को हराया था औऱ उससे पहले राजस्थान रॉयल्स को कम स्कोर वाले मैच में 32 रन से हराया था जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा हुआ है। आज के मैच में आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और कप्तान शिखर धवन को अच्छी बैटिंग करनी होगी। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन की जोड़ी ने पिछले दो मुकाबलों में कहर बरपाया है और आज भी वह कुछ ऐसा करने के इरादे के साथ ही मैदान पर उतरेंगे। स्पिनर अमित मिश्रा और कर्ण शर्मा को भी उनका साथ देना होगा।
टीमें:
मुंबई : लेंडल सिमंस, चिदंबरम गौतम (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, रोहित शर्मा (कप्तान), कोरी एंडरसन, काइरोन पोलार्ड, आदित्य तारे, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह , प्रज्ञान ओझा, जोश हैजलवुड, माइकल हसी, सुशांत मराठे, श्रेयस गोपाल, अपूर्व वानखेड़े, मर्चेंट डी लेंग, क्रिसमर संतोकी, बेन डुबो देना, पवन सुयाल
हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), आरोन फिंच, डेविड वार्नर, लोकेश राहुल, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मोइसिस हेनरिक्स, डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, कर्ण शर्मा, इशांत शर्मा, ब्रेंडन टेलर, वेणुगोपाल राव, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, डैरेन सैमी, मनप्रीत जुनेजा, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, अमित पॉनिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द