केएल राहुल ने कमाल का कैच स्लिप में लपककर बनाया कमाल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ साउथप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी में नहीं फील्डिंग में बनाया है। दिनेश
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ साउथप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी में नहीं फील्डिंग में बनाया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
राहुल ने दूसरी पारी में एलिस्टर कुक और मोइन अली का कैच पकड़ा। इसके साथ ही इस सीरीज में उनके 111 कैच हो गए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं।
Trending
इस मामले में राहुल ने भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड मंल हुई सीरीज में 10 कैच पकड़े थे। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि पहली पारी में भारतीय टीम से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड तीसरे दिन बिना किसी विकेट के 7 रन से आगे खेलने उतरी है। इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब ने भारत ने 274 रन बनाए थे।