पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में विराट कोहली को फैन उनके फॉर्म में वापसी के लिए जमकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले से पहले 11 साल की फेमस एथलीट पूजा बिश्नोई ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और विराट कोहली के फॉर्म में वापसी के लिए प्रार्थना की। पूजा बिश्नोई ने ट्विटर पर प्रार्थना करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूजा बिश्नोई ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'आज विराट कोहली सर की फॉर्म के लिए हनुमान चालीसा का जाप किया। भगवान प्लीज़।' पूजा बिश्नोई के इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं खबर लिखे जाने तक 497 लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।
हालांकि, दूसरे वनडे मुकाबले में भी विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली का फ्लॉप शो लंबे समय से जारी है। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं अगर एथलीट पूजा बिश्नोई की बात करें तो इस बच्ची के नाम 8 साल की उम्र में 3 किमी की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी करने का अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
आज विराट कोहली सर की फॉर्म के लिए हनुमान चालीसा का जाप किया। भगवान प्लीज़#ViratKohli #INDvsENG pic.twitter.com/DZ2Hy5cJt6
— Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) July 14, 2022