Advertisement
Advertisement
Advertisement

'भगवान प्लीज', 11 साल की एथलीट ने कोहली के लिए किया 'हनुमान चालीसा' का जाप

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के लिए फैंस जमकर पूजा-प्रार्थना कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 15, 2022 • 16:56 PM
Cricket Image for 11 Year Old Athlete Pooja Bishnoi Chants Hanuman Chalisa For Virat Kohli
Cricket Image for 11 Year Old Athlete Pooja Bishnoi Chants Hanuman Chalisa For Virat Kohli (Pooja Bishnoi chants Hanuman Chalisa for Virat Kohli)
Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में विराट कोहली को फैन उनके फॉर्म में वापसी के लिए जमकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले से पहले 11 साल की फेमस एथलीट पूजा बिश्नोई ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और विराट कोहली के फॉर्म में वापसी के लिए प्रार्थना की। पूजा बिश्नोई ने ट्विटर पर प्रार्थना करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूजा बिश्नोई ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'आज विराट कोहली सर की फॉर्म के लिए हनुमान चालीसा का जाप किया। भगवान प्लीज़।' पूजा बिश्नोई के इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं खबर लिखे जाने तक 497 लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।

Trending


हालांकि, दूसरे वनडे मुकाबले में भी विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली का फ्लॉप शो लंबे समय से जारी है। दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं अगर एथलीट पूजा बिश्नोई की बात करें तो इस बच्ची के नाम 8 साल की उम्र में 3 किमी की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी करने का अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

इसके अलावा पूजा ने 6 साल की उम्र में 48 मिनट में 10 किमी की दौड़ पूरी की थी। पूजा बिश्नोई को दुबई सरकार द्वारा आयरन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि पूजा बिश्नोई विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन भी हैं। विराट कोहली की फाउंडेशन ही पूजा के न्यूट्रिशन, ट्रेनिंग का सारा खर्च उठा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या बाबर आजम ने जीत लिया 138 करोड़ भारतीय लोगों का दिल?

विराट कोहली फाउंडेशन ने पूजा को जोधपुर में फ्लैट भी दिला रखा है। फिलहाल पूजा यूथ ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। विराट कोहली के साथ पूजा को सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए भी देखा जा चुका है। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement