इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खऱीदा था और इसके साथ ही वो आईपीएल टीम का हिस्सा बनने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, अभी भी सूर्यवंशी को राजस्थान के लिए अपने डेब्यू का इंतजार है।
आईपीएल में खरीदे जाने के बाद से ही सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। नीलामी में खरीदे जाने के समय वो सिर्फ़ 13 साल के थे और हाल ही में 27 मार्च को उन्होंने अपना 14वां जन्मदिन मनाया। कुछ फैंस और ट्रोलर्स अक्सर सोशल मीडिया पर सूूर्यवंशी की उम्र को लेकर सवाल उठाते आए हैं लेकिन अब सूर्यवंशी ने ऑन कैमरा अपनी असली उम्र बताई है।
ये सब तब देखने को मिला जब मुशीर खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन में वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। पंजाब किंग्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में वैभव सूर्यवंशी और मुशीर खान एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों युवा खिलाड़ी थोड़ी-बहुत हंसी-मज़ाक भी कर रहे हैं। मुशीर खान पहले हिंदी में कहते हैं, "हमारा बाबू है छोटा, 13 साल का।"
Take a wild guess at their average age. pic.twitter.com/kxNCfP5USm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2025