Advertisement

NZ-W vs AUS-W T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ ऐलान, एलिसा हीली हुईं बाहर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मार्च के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है।

NZ-W vs AUS-W T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ ऐलान, एलिसा हीली हुई
NZ-W vs AUS-W T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ ऐलान, एलिसा हीली हुई (Australia Women's Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 26, 2025 • 10:58 AM

NZ-W vs AUS-W T20: ऑस्ट्रेलिया को मार्च के महीने में न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां 21 मार्च से लेकर 26 मार्च तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) शामिल नहीं हैं जो कि चोटिल होने के कारण ये सीरीज मिस करने वाली हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 26, 2025 • 10:58 AM

ऑस्ट्रेलियन कैप्टन एलिसा हीली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वुमेंस एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गईं थी। उन्हें पैर में इंजरी हुई थी जिसके बाद वो वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का भी हिस्सा नहीं बन पाईं। वो इसी चोट से उभरने की कोशिश कर रहीं हैं और इसमें कारण ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए भी उपलब्ध नहीं रह पाएगी। 

Also Read

कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

अगर आपके मन में ये सवाल है कि एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कैप्टेंसी कौन करेगा तो इसका जवाब भी जान लीजिए। दरअसल, हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा लीडर की भूमिका निभाने वाली हैं। वहीं उनकी डिप्टी के तौर पर एशले गार्डनर भी उपलब्ध होंगी।

25 साल की अनकैप्ड प्लेयर भी हुई टीम में शामिल

आपको बता दें कि 25 वर्षीय विकेटकीपर बैटर निकोल फाल्टम को भी टीम में चुना गया है जो कि बेथ मूनी की बैकअप बनेंगी। ये यंग प्लेयर ऑस्ट्रेलिया घरेलू टी20 टूर्नामेंट महिला बिग बैश लीग के पिछले आठ सीजन खेलने का अनुभव रखती है। उनके नाम WBBL के 90 मैच खेलने का अनुभव है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), एशले गार्डनर (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Advertisement

Advertisement