NZ-W vs AUS-W T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ ऐलान, एलिसा हीली हुई (Australia Women's Team)
NZ-W vs AUS-W T20: ऑस्ट्रेलिया को मार्च के महीने में न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां 21 मार्च से लेकर 26 मार्च तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) शामिल नहीं हैं जो कि चोटिल होने के कारण ये सीरीज मिस करने वाली हैं।
ऑस्ट्रेलियन कैप्टन एलिसा हीली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वुमेंस एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गईं थी। उन्हें पैर में इंजरी हुई थी जिसके बाद वो वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का भी हिस्सा नहीं बन पाईं। वो इसी चोट से उभरने की कोशिश कर रहीं हैं और इसमें कारण ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए भी उपलब्ध नहीं रह पाएगी।
कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी