राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 के 46वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली और IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी और किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यवंशी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ते हुए यह शतक पूरा किया।
वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने पूरे स्टेडियम को खड़ा कर दिया। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ईशांत शर्मा के एक ही ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़कर सबको चौंका दिया। सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 265.79 रहा, जबकि उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने भी 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन सूर्यवंशी की तूफानी पारी के सामने वे भी फीके नजर आए।
वैभव ने अपनी फिफ्टी महज 17 गेंदों में पूरी की और इसके बाद करिम जनत के एक ओवर में 30 रन ठोककर अपना दबदबा पूरी तरह से साबित कर दिया। राशिद खान ने जब गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली तो सूर्यवंशी 94 रन पर थे और उन्होंने राशिद की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया।
Youngest to score a T20
mdash; IndianPremierLeague (IPL) April 28, 2025
Fastest TATA IPL hundred by an Indian
Second-fastest hundred in TATA IPL
Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW
Updates https://t.co/HvqSuGgTlNTATAIPL | RRvGT | rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6