साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड ()
23 जून, टांटन (CRICKETNMORE)। टांटन में खेले जा रहे दूसरे टी- 20 में साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं। लाइव स्कोर
साउथ अफ्रीका के तरफ से एबी डिविलियर्स ने 46 रन और जॉन ट्रेवर स्मट्स ने 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा फरहान बेहारदिन ने 32 रन बनाए। इंग्लैंड गेंदबाजी की बात की जाए तो टॉम करीन ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही लियाम प्लंकेट ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, लियाम डावसन को 1- 1 विकेट मिला।
मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरतस देखकर दिल धड़क जाएगा आपका