Advertisement

1983 क्रिकेट विश्व कप पर बनेगी फिल्म, अतिथि भूमिका में हो सकते हैं कपिल व गावस्कर

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । फिल्मकार संजय पूरन सिंह 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत को मिली जीत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म संभवत: इसके किसी नायक की अनुपस्थिति के बिना अधूरी रहेगी, लेकिन संजय

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । फिल्मकार संजय पूरन सिंह 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत को मिली जीत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म संभवत: इसके किसी नायक की अनुपस्थिति के बिना अधूरी रहेगी, लेकिन संजय का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कपिल देव या सुनील गावस्कर इसका हिस्सा होंगे या नहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

सिंह ऑफ लाहौर से चर्चा में आये संजय ने बताया कि मैं 1983 क्रिकेट विश्व कप पर फिल्म निर्देशित करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि अब तक किसी ने इस पर फिल्म क्यों नहीं बनायी। हम अभी इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी।

Trending

उन्होंने कहा कि फिल्म के दो किरदार कपिल और सुनील से प्रेरित होंगे। कपिल और सुनील के जहां तक फिल्म में होने की बात है, इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। अभी इसके बारे में कहने का उचित समय नहीं है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने हालांकि, कहा, कपिल और सुनील फिल्म का हिस्सा हैं। वे संभवत: अतिथि भूमिका में होंगे। फिल्म का नाम 1983 रखा गया है और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement