श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) और निशान मदुष्का (Nishan Madushka) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया।
38.3 ओवर में जब वेस्टइंडीज का स्कोर 185/4 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका को मैच जीतने के लिए DLS मेथड के तहत 37 ओवर में 232 रन का लक्ष्य। मिला। पहला वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला गया था।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केसी कार्टी ने 58 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। रोस्टन चेज़ ने 33 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। रदरफोर्ड और चेज़ ने 5वें विकेट के लिए 85(78)* रन की साझेदारी निभाई। रदरफोर्ड और कार्टी ने चौथे विकेट के लिए 46(75) रन जोड़े। वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की तरफ सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट जेफरी वेंडरसे और चरित असलंका को मिला।