1st T20I: Deepti, Richa propel India Women to 172/5 against Australia Women. (Credit : bcci women) (Image Source: IANS)
मुंबई, 9 दिसंबर दीप्ति शर्मा (15 गेंदों पर नाबाद 36 रन) और ऋचा घोष (20 गेंदों पर 36 रन) की तेजतर्रार पारियों ने पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में 172/5 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
दीप्ति और ऋचा के अलावा, शेफाली वर्मा (10 गेंदों पर 21), स्मृति मंधाना (22 गेंदों पर 28 रन), और हरमनप्रीत कौर (23 गेंदों पर 21 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारियों में नहीं बदल सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी और तीसरे ओवर में एलीस पैरी का शिकार हुईं। शेफाली के विकेट के बाद स्मृति मंधाना ने हमला जारी रखा और कुछ चौके लगाए।