ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के नाबाद शतक की मदद से वापसी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 82 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी पहले ही दिन 78 ओवर में 8 विकेट खोकर 393 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 4 ओवर में बिना विकेट खोये 14 रन से आगे खेलना शुरू किया तो डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि वो पारी को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा पाए और 11वां ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 9 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आये।
हालांकि वो ब्रॉड के उसी ओवर की अगली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से उनका शानदार कैच पकड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज स्टीव स्मिथ आये। ख्वाजा ने स्मिथ के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को बढ़ाया। वहीं पारी का 27वां ओवर करने आये कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।