Advertisement

1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज एटकिंसन के दम पर पहले ही दिन ENG ने WI पर कसा शिकंजा, ले ली 68 रन की बढ़त

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बना लिए है। उन्होंने 68 रन की बढ़त

Advertisement
1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज एटकिंसन के दम पर पहले ही दिन ENG ने WI पर कसा शिकंजा, ले ली 68 रन की बढ़
1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज एटकिंसन के दम पर पहले ही दिन ENG ने WI पर कसा शिकंजा, ले ली 68 रन की बढ़ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 10, 2024 • 11:39 PM

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बना लिए है। उन्होंने 68 रन की बढ़त ले ली है। उन्होंने पहले ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच पर डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) के दम पर अपना दबदबा बना लिया है। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 10, 2024 • 11:39 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी पहले ही दिन 41.4 ओवर में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिकाइल लुइस ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। केवम हॉज ने 48 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। एलिक अथानाज़े ने 56 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन अपने नाम किये। हॉज और अथानाज़े ने चौथे विकेट के लिए 44(78) रन की साझेदारी निभाई।इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने चटकाए। क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

Trending

पहले दिन स्टंप्स के समय जो रुट 39 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं हैरी ब्रूक 29 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 36(56) रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 89 गेंद में 14 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओली पोप ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्रॉली और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 94(116) रन की साझेदारी की। जेडन सील्स ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जेसन होल्डर के नाम एक विकेट गया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स। 

Advertisement

Advertisement