भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन स्टंप्स तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर बनाया। बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। भारत की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को 200 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी बनाये। केएल राहुल इस मैच में बतौर विकेटकीपर टेस्ट में डेब्यू कर रहे है।
विजय मांजरेकर और दिनेश कार्तिक के बाद केएल राहुल विकेटकीपर के साथ-साथ विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।
KL Rahul becomes the third Indian after Vijay Manjrekar and Dinesh Karthik to have 50+ scores in Tests while playing as wicketkeeper as well as not as wicketkeeper.#BoxingDayTest #INDvsSA
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 26, 2023
SENA में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच, पारियों में)
Most 50+ Scores for India in SENA
— (@Shebas_10dulkar) December 26, 2023
(WTC matches)
8 - Pujara (32)
6 - Pant (26)
5 - (15)*
4 - Shardul (16)
4 - Rohit (17)
4 - Kohli (24)
4 - Rahane (29)
(Innings)#INDvsSA