Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st Test: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए बनाये ये रिकॉर्ड्स

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन स्टंप्स तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर बनाया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 26, 2023 • 21:03 PM
1st Test: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए बनाये ये रिकॉर्ड्स
1st Test: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए बनाये ये रिकॉर्ड्स (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन स्टंप्स तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर बनाया। बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। भारत की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को 200 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी बनाये। केएल राहुल इस मैच में बतौर विकेटकीपर टेस्ट में डेब्यू कर रहे है। 

विजय मांजरेकर और दिनेश कार्तिक के बाद केएल राहुल विकेटकीपर के साथ-साथ विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

Trending


SENA में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच, पारियों में)

8 - पुजारा (32)

6 - पंत (26)

5 - केएल राहुल (15)*

4- शार्दुल (16)

4 - रोहित (17)

4 - कोहली (24)

4 - रहाणे (29)

केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में

पहली वनडे पारी - 80 बनाम ऑस्ट्रेलिया

पहली टी20 पारी - 56 बनाम न्यूज़ीलैंड

पहली टेस्ट पारी - 70* बनाम साउथअफ्रीका

राहुल 105 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 43 (68) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। पहली पारी में विराट कोहली ने 38(64) और श्रेयस अय्यर ने 31(50) रन की पारियां खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 68 (95) रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कागिसो रबाडा ने अपनी झोली में डाले। 2 विकेट नांद्रे बर्गर और एक विकेट मार्को यानसेन को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 


Cricket Scorecard

Advertisement