वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 27 ओवर में एक विकेट खोकर 53 रन बना लिए है। वो साउथ अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 304 रन पीछे है। क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
लंच ब्रेक के समय कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 72 गेंद में एक चौके मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मिकाइल लुइस 90 गेंद में 5 चौको की मदद से 35 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होते ही अंपायर ने लंच ब्रेक घोषित कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 357 के स्कोर पर लुढ़क गयी। कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 182 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 145 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।