वर्ल्ड कप 2015 की इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप की इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा किया है। वर्ल्ड कप में कुल एक
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप की इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा किया है। वर्ल्ड कप में कुल एक करोड़ डॉलर की इनामी राशि वितरित की जाएगी।
आईसीसी की घोषणा के अनुसार बिना एक भी मैच गंवाए वर्ल्ड कप-2015 जीतने वाली टीम को 4020000 डॉलर की इनामी राशि लगभग 24,61,60000 रुपए, जबकि कुछ मैच हारने के बावजूद वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 3975000 डॉलर लगभग 24,46,21500 रुपए की इनामी राशि मिलेगी।
Trending
पिछली वर्ल्ड कप विजेता टीम को 325000 डॉलर लगभग 20000500 और उपविजेता टीम को 1500000 डॉलर लगभग 92310000 रुपए मिले थे। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को पिछली बार मिले पांच लाख डॉलर की अपेक्षा इस बार छह लाख डॉलर प्रदान किए जाएंगे।
आईसीसी बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 और वर्ल्ड कप-2019 में क्वालीफाई करने के लिए अंतिम तारीखों की घोषणा भी कर दी गई। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय रैकिंग में 30 सितंबर, 2015 को शीर्ष आठ पर रहने वाली टीमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
वर्ल्ड कप-2019 के लिए क्वालीफिकेशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2017 तय की गई है। तय तारीख को शीर्ष आठ टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफआई कर जाएंगी, जबकि नौवीं और दसवीं टीम का निर्धारण 2018 में बांग्लादेश में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप