न्यूज़ीलैंड वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) और ली ताहुहु (Lea Tahuhu) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से इंडियन वूमेंस को 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ गयी। दूसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन टांगे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोफी डिवाइन ने बनाये। उन्होंने 86 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूजी बेट्स ने 70 गेंद में 8 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मैडी ग्रीन ने 41 गेंद में 5 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। जॉर्जिया प्लिमर ने 50 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। बेट्स और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 87(94) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। डिवाइन और ग्रीन ने 5वें विकेट के लिए 82(83) रन जोड़े। इंडिया वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राधा यादव ने हासिल किये। दीप्ति शर्मा 2 विकेट लेने में कामयाब रही। एक-एक विकेट साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा के खाते में गया।