श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के शतक, चरिथ असलांका (Charith Asalanka) के अर्धशतक और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज की बराबरी कर ली। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हिरदॉय और सौम्या सरकार ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वो बेकार चली गयी। दूसरा वनडे मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जा रहा है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 287 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तौहीद हिरदॉय ने बनाये। उन्होंने 102 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 96 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सौम्या सरकार ने 66 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 39 गेंद में 6 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। सरकार और शान्तो ने दूसरे विकेट के लिए 75 (72) रन जोड़े। हिरदॉय और सरकार ने तीसरे विकेट के लिए 55 (54) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट दिलशान मदुशंका ने चटकाए। प्रमोद मदुशन के खाते में एक विकेट गया।