बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामिंदु मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। कामिंदु और कुसल ने दूसरे विकेट के लिए 66 (42) रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 32 रन और कप्तान चरिथ असलंका ने 14 गेंद में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन की पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से एक-एक विकेट महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और सौम्या सरकार ने हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शान्तो के बल्ले से निकले। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लिटन दास ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।