2nd T20I: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
इंग्लैंड वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया।
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहला मैच 38 रन से जीत लिया था। सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन वूमेंस की टीम 16.2 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 9 गेंद का सामना करते हुए में 2 चौको की मदद से 10 रन का योगदान दिया। जेमिमा और स्मृति के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 चार्लोट डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट हासिल किये। फ्रेया केम्प एक विकेट लेने में सफल रही।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड वूमेंस ने मैच को 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर और 82 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऐलिस कैप्सी ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन बनाये। नेट साइवर-ब्रंट ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये।
कैप्सी और साइवर-ब्रंट ने 42 (29) रन की साझेदारी निभाई। इंडियन वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने चटकाए। एक-एक विकेट पूजा वस्त्राकर और सैका इशाक को मिला।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट, ऐलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।