2nd T20I: बिश्नोई के स्पिन जाल में फंसे शनाका और हसरंगा, लगतार दो गेंदों में इस तरह हुए 0 के स्कोर पर बोल्ड, देखें Video
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार 2 गेंदों में पूर्व श्रीलंकाई कप्तानों दासुन शनाका (और वानिंदु हसरंगा को आउट कर दिया।
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने लगातार 2 गेंदों में पूर्व श्रीलंकाई कप्तानों दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) को आउट कर दिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पारी का 17वां ओवर करने आये बिश्नोई ने तीसरी गेंद गुगली आउटसाइड ऑफ पर डाली। शनाका ने इस गेंद को कवर में पुश करने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का अंदुरुनी किनारा लेते हुए स्टंप से जा टकराई। शनाका गोल्डन डक पर आउट हो गए। बिश्नोई ने चौथी गेंद भी गुगली डाली और हसरंगा ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गए और गेंद स्टंप से जा टकराई। हसरंगा भी गोल्डन डक पर आउट हो गए। बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
Trending
.@bishnoi0056 entangles the Sri Lankan batters in a masterful web of spin
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 28, 2024
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 #SonySportsNetwork #TeamIndia pic.twitter.com/KvfLRxXusN
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर बनाया। कुसल परेरा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका ने 24 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। कामिन्दु मेंडिस ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रवि बिश्नोई चटकाने में कामयाब रहे। 2-2 विकेट हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।