2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की हालत खस्ता, दूसरे दिन स्टंप्स तक 22 के स्कोर पर खोये 2 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट के आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड की हालात खराब है।
श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट के आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड की हालात खराब है। ऐसा इसलिए है क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 14 ओवर में 22 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए है और वो श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 580 रन पीछे है।
स्टंप्स के समय केन विलियमसन 6(42) और नाईटवॉचमैन एजाज पटेल 0(16) के स्कोर पर क्रीज पर टिके हुए है। श्रीलंका की तरफ से एक-एक विकेट प्रभात जयसूर्या और असिथा फर्नांडो को मिला।
Trending
श्रीलंका ने पहली पारी 163.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 602 रन बनाकर घोषित कर दी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामिंदु मेंडिस के बल्ले से निकले। उन्होंने नाबाद 182(250) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116(208) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके जड़े। कुसल मेंडिस 149 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 106* रन की शतकीय पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज ने 185 गेंद में 7 चौको की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिमुथ करुणारत्ने ने 109 गेंद में 4 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली।
कामिंदु और कुसल ने छठे विकेट के लिए 200(271)* रन की साझेदारी निभाई। चांदीमल और करुणारत्ने ने दूसरे विकेट के लिए 122(229) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। कामिंदु और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 107(144) रन जोड़े। मैथ्यूज और चांदीमल ने तीसरे विकेट के लिए 97(202) रन की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। एक विकेट टिम साउदी लेने में कामयाब रहे।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो।