श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट के आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड की हालात खराब है। ऐसा इसलिए है क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 14 ओवर में 22 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए है और वो श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 580 रन पीछे है।
स्टंप्स के समय केन विलियमसन 6(42) और नाईटवॉचमैन एजाज पटेल 0(16) के स्कोर पर क्रीज पर टिके हुए है। श्रीलंका की तरफ से एक-एक विकेट प्रभात जयसूर्या और असिथा फर्नांडो को मिला।
श्रीलंका ने पहली पारी 163.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 602 रन बनाकर घोषित कर दी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामिंदु मेंडिस के बल्ले से निकले। उन्होंने नाबाद 182(250) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116(208) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके जड़े। कुसल मेंडिस 149 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 106* रन की शतकीय पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज ने 185 गेंद में 7 चौको की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिमुथ करुणारत्ने ने 109 गेंद में 4 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली।