पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन बांग्लादेश को झटका लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के कंधे में चोट लग गयी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। रहीम ने बांग्लादेश को पहला मैच 10 विकेट से जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
रावलपिंडी में चल रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी में यह घटना 53वें ओवर के दौरान घटी। हसन महमूद ने मोहम्मद रिज़वान को ओवर की दूसरी गेंद ओवरपिच डाली। रिजवान ने इस गेंद पर सीधे सामने की ओर शॉट खेला। मिड-ऑफ पर खड़े मुश्फिकुर रहीम ने डाइव लगाते हुए गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन अपने कंधे को चोटिल करवा बैठे। वहीं गेंद चार रन के लिए चली गयी। चोट इतनी गंभीर थी की रहीम को मैदान छोड़कर जाना पड़े।
Mushfiqur Rahim looks in some serious pain, shoulder injury and he has left the field #PAKvBAN #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/RfEM3JqwrO
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 31, 2024
दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पहली पारी पहले ही दिन 85.1 ओवर में 274 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम अयूब ने बनाये। उन्होंने 110 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान शान मसूद ने 69 गेंद में 2 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आगा सलमान ने 95 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने में चटकाने में कामयाब रहे।